अगले 2 दिन में एकदम करवट लेगा मौसम! यहां गिरेंगे ओले, IMD ने दी ये चेतावनी

मौसम एकदम करवट लेने वाला है. इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दे दी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिन में आंधी-पानी आ सकता है. इसका असर मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा. इसके अलावा देश के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिन में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है. दिल्ली में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान भी जताया गया है. आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में कैसा मौसम रह सकता है?

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को तेज धूप निकली. इसके अलावा अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि आज (रविवार को) भी मौसम ऐसा ही रह सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान आज 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक,  शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसम के एवरेज से 6 डिग्री कम 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम के लगभग 7 बजे 168 पर मध्यम श्रेणी में था. जान लें कि 0 से 50 एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बेहद खराब और 401 से 500 तक गंभीर माना जाता है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के भोपाल समेत राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार को ओले गिरे और बारिश के साथ आंधी-तूफान आया. आईएमडी के भोपाल केंद्र के डायरेक्टर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि एमपी में आज (रविवार को) भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न राजस्थान में चक्रवाती हवाओं और केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा के कारण मध्य प्रदेश में नमी है. तेज हवाएं, ओलावृष्टि और बारिश हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×