अधिवक्ताओ ने फूंका मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक का पुतला 

कानपुर, राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने हड़ताल पर रहते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक का फूंका पुतला ।
 लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में अधिवक्ता गण लायर्स प्रांगण में एकत्र हुए जहां पर  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक का पुतला बना नारे लगाते हुए लायर्स  गेट के पश्चिमी द्वार पर आए जहां पर  पुतला दहन से पूर्व बोलते हुए पंडित रवीन्द शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि आज संपूर्ण प्रदेश का अधिवक्ता आंदोलनरत  है किंतु अभी तक अधिवक्ताओं की एक भी मांग नहीं मानी गई । ना तो हापुड़ के दोषियों पर रिपोर्ट की गई ना गिरफ्तारी हुई ना डी एम एस एस पी को हटाया गया ना घायलों को मुआवजा दिया गया नहीं अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे वापस लिए गए और  नहीं अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया गया ।जिसकी हम घोर निंदा करते है
आज हम राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्देश पर अभी प्रदेश के दो बड़े अधिकारियों के पुतले फूंक रहे है आगे राज्य विधिज्ञ परिषद जो निर्देश देगी उसी के अनुसार आगे आंदोलन को हम गति देंगे और यह आंदोलन विधि प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत तब तक चलेगा जब तक कि हमारी जीत सुनिश्चित नहीं हो जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शरद शुक्ला ने किया।प्रमुख रूप से सर्वेंद यादव पवन अवस्थी बृज नारायण निषाद रविंद्र भूषण सिंह मधुर साहू सचिन अवस्थी संजीव कपूर अनुराग यादव वंदना सोलंकी अविनाश कुशवाहा दुर्गेश शुक्ला अभिषेक तिवारी समीर शुक्ला अनिल चौधरी राकेश सिद्धार्थ राजुल सक्सेना मनीष कुरील शिवम गंगवार के के यादवआदि रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×