अस्पताल की तीसरी मंजिल से 3 महीने की बच्ची को मां ने फेंका, आरोप में महिला गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल की तीसरी मंजिल से तीन माह की अपनी बच्ची को कथित तौर फेंकने को लेकर 23 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां असारवा इलाके में स्थित एक सिविल अस्पताल में रविवार तड़के हुई इस घटना में बच्ची की मौत हो गई। ‘एफ’ डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पी.पी. पीरोजिया ने कहा, ‘‘आणंद जिले के पेटलाड तालुका निवासी फरजानाबानू मलिक ने बताया कि उसने यह कठोर कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी बच्ची अमरीनबानू जन्म के समय से ही बीमार थी और वह उसे इतनी अधिक तकलीफ में नहीं देख सकती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, उसने शुरूआत में यह दावा कर गुमराह करने की कोशिश की कि बच्ची अस्पताल से लापता हो गई है। लेकिन सिविल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुछ और नजर आया। बच्ची पिछले दो हफ्तों से वहां भर्ती थी।’’ एसीपी पीरोजिया ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज में, महिला को अपनी बेटी को गोद में लिए गैलरी की ओर जाते और इसके बाद खाली हाथ लौटते देखा जा सकता है। अमरीन का शव अस्पताल कर्मी ने भूतल पर पड़ा हुआ पाया था। महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि शाहीबाग पुलिस थाने में रविवार को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची जन्म के तुरंत बाद बीमार पड़ गई थी और वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ था, जहां उसे 24 दिनों तक भर्ती रखा गया। अधिकारी ने कहा कि बच्ची के पिता आसिफ ने पुलिस को बताया था कि वडोदरा में चिकित्सकों ने बीमारी का कारण दूषित जल पीना बताया था। प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे 14 दिसंबर को नाडियाड के एक अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद वहां से उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी द्वारा बच्ची के लापता होने की बात कहने पर आसिफ ने अस्पताल के कर्मियों को इसकी सूचना दी और पुलिस से संपर्क किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×