ओईएफ के पूर्व प्रभारी अधिकारी वी. के. चौधरी हुए सेवानिवृत्त

कानपुर। आयुध निर्माणी संगठन को कई वर्षों तक अपनी सेवा और अनुभव का लाभ देने वाले ओईएफ कानपुर के पूर्व प्रभारी अधिकारी वी. के. चौधरी गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन आयुध वस्त्र निर्माणी अवाडी तमिलनाडु से सेवानिवृत्त हो गए। पिछले वर्ष अगस्त माह में ही उनका तबादला आयुध वस्त्र निर्माणी अवाडी तमिलनाडु कर दिया गया था। वी. के. चौधरी ने बतौर सहायक कार्यप्रबंधक  अाईओएफएस अधिकारी के रूप में 14 सितंबर 1992 को राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी अंबाझारी नागपुर में ज्वाइनिंग लेते हुए आयुध निर्माणी संगठन में अपनी पारी की शुरुआत करी थी।  जहां से वे कई आयुध फैक्ट्रियों में कार्यरत रहते हुए अपर महाप्रबंधक के पद तक प्रमोशन पाकर गुरुवार 31 अगस्त को रिटायर हो गए। उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार और अविस्मरणीय रहा। श्री चौधरी बहुत ही सरल, मृदुभाषी और सौम्य स्वभाव के अधिकारी हैं। जिस कारण वे कर्मचारियों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखते थे। उनके रिटायर होने के बाद आयुध निर्माणी संगठन में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने श्री चौधरी के विशाल व्यक्तित्व के चलते उन्हें महान बताया।  वे मूलतः  हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। कानपुर में उनकी पहली पोस्टिंग आयुध पैराशूट फैक्ट्री में सात जनवरी 1994 को हुई थीं। आयुध  उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर में श्री चौधरी संयुक्त महाप्रबंधक से लेकर प्रभारी अधिकारी तक रहे। सौम्य  और मृदुभाषी स्वभाव के चलते  वे ओईएफ कानपुर में काफी जनप्रिय अधिकारी के रूप में आज भी जाने जाते हैं।उनकी सेवानिवृत्ति पर आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी, पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम, जेसीएम चतुर्थ सदस्य महेंद्र नाथ, संजय गुप्ता,  कोषाध्यक्ष रोहित तिवारी, दिनेश पांडेय सहित किला मजदूर यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके रिटायरमेंट पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सदैव स्वस्थ, दीर्घायु होने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×