किसान बाबू सिंह के घर पहुंचे अखिलेश यादव

कानपुर। दिवंगत किसान बाबू सिंह यादव के घर पर परिवार से मिलने आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।परिवार के साथ मौजूद सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता से मामले की पूरी जानकारी लेते हुए अखिलेश यादव ने दिवंगत बाबू सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार का हमेशा साथ देने का वादा करते हुए मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया।
सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की अखिलेश यादव परिजनों की बात सुनकर बेहद भावुक हो गए और बेटियों को कहा की चिंता न करो मैं हूं।
बेटियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहा की आज तक भाजपा से जुड़ा कोई मंत्री नेता मिलने नहीं आया क्योंकि मुख्य आरोपी प्रियरंजन आशु भाजपा नेता है।अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही उसके घर की कुर्की हुई।बेटियों ने कहा की कहीं न कहीं भाजपा के बड़े नेता प्रियरंजन आशु को पनाह दिए हुए हैं।बेटियों ने बताया की भाजपा नेता प्रियरंजन आशु,भाजपा नेता शिवम चौहान और उसके गैंग ने धोखे से जमीन हड़प ली।भाजपा नेता लगातार यूपी बाल आयोग के सदस्य होने का प्रभाव दिखाता रहा।बेटियों ने रोते हुए कहा की यदि  अभिमन्यु भैया नहीं होते तो जहां तक पहुंचें है वहां तक भी न पहुंच पाते।बेटियों ने कहा की कहीं न कहीं भाजपा से जुड़े बड़े नेता प्रियरंजन और उसके गैंग की मदद कर रहे हैं तभी वो गिरफ्तार नहीं हो रहा।बेटियों ने कहा की यूपी बाल संरक्षण आयोग का वो अभी तक सदस्य दिख रहा है।
अभिमन्यु गुप्ता के साथ बाबू सिंह की पत्नी बिट्टान,बेटी रूबी और काजल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मांगपत्र भी सौंपा।
सपा प्रमुख ने परिवार को आश्वासन दिया की पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद भी आएगी और साथ ही बेटियों की पढ़ाई और शादी में भी जो हो सकेगा किया जाएगा।साथ ही अखिलेश यादव ने बेटियों को आश्वासन दिया की वे सरकार से आवाज उठाएंगे की आरोपियों पर सख्त कार्यवाही हो और बेटियों की जमीन भी वापिस मिले।
अखिलेश यादव,अभिमन्यु गुप्ता के अलावा सपा राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र मोहन अग्रवाल,विधायक अमिताभ बाजपई,राजाराम पाल,मुनीन्द्र शुक्ला,फजल महमूद,फतेह बहादुर गिल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×