क से कबूतर, ख से खबूतर, ग से गबूतर… परीक्षा में छात्र का जवाब देखकर दंग रह गया टीचर

अगर आप रील्स को रोजाना अपने मोबाइल फोन पर स्क्रॉल करते हैं तो कई सारे मजेदार वीडियो जरूर देखते होंगे. कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिसे एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार देखने का मन करता है. छोटे बच्चे जब पढ़ाई करते हैं तो अपनी कॉपी में कुछ ऐसी बातें लिख देते हैं जिसे पढ़कर आपको हंसी आ जाती होगी. स्कूल में जब बच्चे अपने कॉपी में कुछ लिख देते हैं तो टीचर भी उसके पैरेंट्स तक बात बताते हैं कि बच्चे ने आखिर क्या लिखा और क्या गलती की. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

हिंदी पढ़ाया जाता है तो उन्हें सबसे पहले शब्दों के पहले अक्षर के साथ किसी सजीव-निर्जीव चीजों को जोड़कर बतलाया जाता है. जैसे क से कबूतर, ख से खरगोश, ग से गमला जैसे शब्दों से समझाया जाता है. इसे लेकर टीचर परीक्षा लेते हैं तो कुछ ही बच्चे हैं जो सही जवाब दे पाते हैं जबकि ज्यादातर बच्चे कुछ न कुछ गलत लिखकर चले आते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें एक स्कूली बच्चे ने अपने कॉपी में अजीबोगरीब अंदाज में जवाब लिखा. स्कूल में टीचर ने हिंदी अल्फाबेट के सामने उससे जुड़े शब्दों को लिखने के लिए दिए थे, लेकिन बच्चे ने उल्टा-पुल्टा लिख दिया.

जैसे ही टीचर ने बच्चे की कॉपी देखी तो वह हैरान रह गए, क्योंकि उसने कुछ और ही तरीके से चीजों को लिख दिया था. उसने लिखा- क से कबूतर, ख से खबूतर, ग से गबूतर, घ से घबूतर, च से चबूतर, छ से छबूतर, ज से जबूतर… ऐसे ही आगे भी उसने लिखा. हालांकि, जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों ने खूब मजाक उड़ाया. वहीं, कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने क से कबूतर और च से चबूतर को सही बतलाया. टीचर ने च से चबूतर को गलत बताकर उसपर लाल रंग का घेरा लगाया था. एक यूजर ने लिखा, “हर टाइप का कबूतर उड़ा दिया इसने”. जबकि एक अन्य ने लिखा, “च से चबूतर तो सही है. फिर भी टीचर में गलत क्यों किया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×