
अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. हर बार की तरह इस बार निःशुल्क गेहूं और चावल का वितरण 12 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा. लेकिन इस बार के राशन के साथ केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को एक और सौगात मिलेगी. जी हां, इस बार मुफ्त गेहूं और चावल के साथ कार्ड धारक को राशन की दुकान से आयुष्मान कार्ड भी मिलेगा. इसके लिए सरकार की तरफ से सभी राशन की दुकानों पर कैंप लगाया जाएगा.
5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और आशा कार्यकर्ती करेंगी मदद
सरकार की योजना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह काम ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, पंचायत सहायक की मदद से क्षेत्र में कार्यरत राशन विक्रेता के माध्यम से किया जाएगा. राशन की दुकानों पर जब भी राशन का वितरण होगा, उसी दिन वहां पर कैम्प भी आयोजित किया जायेगा.
सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर भीड़ नहीं लगाएं
यदि किसी राशनकार्ड धारक के आधारकार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो ऐसे कार्डधारक जहां मंत्रा डिवाइस उपलब्ध है, उन रोजगार सेवक या सीएससी संचालकों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. राशन वितरण के दौरान आयुष्मान कार्ड कई दिन तक बनाए जाएंगे. ऐसे में यह भी एडवाइजरी जारी की गई है कि बिना वजह सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर भीड़ नहीं लगाएं और अपने नंबर आने पर सुविधानुसार आयुष्मान कार्ड बनवाएं.