
कानपुर, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल द्वारा थाना शिवराजपुर क्षेत्रान्तर्गत चल रहे मेले को दृष्टिगत रखते हुए खेरेश्वर मंदिर तथा गंगाघाट का निरीक्षण किया गया व ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कैमरा लगाने व मेले के दौरान व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटियों से संबंधित निर्देश दिए गए। साथ ही महोदय द्वारा थाना अरौल अंतर्गत आकिन घाट का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना अरील व थाना बिल्हौर का आकस्मिक निरीक्षण कर थानों पर थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में रखे असलहों के रख-रखाव सहित मालखाना, जीडी कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, वायरलेस सेट का निरीक्षण कर थाना प्रभारी प्रभारियों को साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थाने में स्थित आरक्षी बैरक की स्वच्छता, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने और सभी को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान थाने पर उपस्थित आमजन व फरियादियों की समस्या को सुना तथा सम्बन्धित को त्वरित आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर व संबंधित थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।