
कानपुर, जिलाधिकारी विशाख जी एवं नगर आयुक्त शिशरणप्पा जी0एन0 द्वारा संयुक्त रूप से आज झकरकटी बस अड्डे के पास स्थित तालाब के विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के उपरान्त तालाब के जीर्णाेद्धार एवं सौन्दर्यीकरण किए जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न आवश्यक निर्देश दिए मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देशित किया गया कि तालाब के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कराये जाने के संबंध में बेसिक प्लान/कार्ययोजना एक सप्ताह में तैयार करना सुनिश्चित करें। तालाब में कराए जाने वाले कार्य के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज एवं मैट्रो के संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए कराए जाने वाले कार्याे की रूप रेखा तैयार करना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान मो0 यासीन खॉ, सिंचाई विभाग, राकेश कुमार अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, मनीश कुमार अवस्थानी मुख्य अभियन्ता नगर निगम, विनय प्रताप सिंह जोनल अभियन्ता, डा0 वी0के0 सिंह उद्यान अधीक्षक,अरविन्द यादव जोनल स्व0अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।