धर्म बदलने से मना किया तो MBBS छात्रा को पीटा, अश्लील तस्वीरों की धमकी से खुली पोल

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां के दनकौर थाना इलाके में एमबीबीएस की स्टूडेंट को उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसपर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बनाया गया. आरोपियों पर लड़की की पिटाई का भी आरोप है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी कोई भी हो उनको बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. धर्म परिवर्तन की एंगल की भी जांच जारी है.

MBBS की छात्रा को बनाया शिकार!

पुलिस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि यहां की एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही पश्चिम बंगाल की छात्रा फेसबुक पर आरोपी के संपर्क में आई थी. 4 महीने तक व्हाट्सएप के जरिए से दोनों में बातचीत हुई. फिर 24 जनवरी 2022 को उसकी दिल्ली के रहने वाले आरोपी अखलाक शेख से मुलाकात हुई.

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, उस वक्त अखलाक ने अपना कोई दूसरा हिंदू नाम बताया था. पीड़िता के मुताबिक, मुलाकात के बाद अखलाक उसको दिल्ली में अपने दोस्त के घर ले गया. वहां उसके साथ उसने संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक हालत में कुछ तस्वीरें भी ले लीं.

शादी करने का बनाया दबाव

थाना प्रभारी ने शिकायकर्ता की शिकायत के हवाले से बताया कि छात्रा को इस दौरान पता चला कि लड़का दूसरे धर्म का है और शादीशुदा है, तो उसने उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की. छात्रा का आरोप है कि लड़के ने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. धर्म परिवर्तन करके उससे शादी करने का दबाव भी बनाया.

शिकायतकर्ता का आरोप है जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी 26 जनवरी 2023 को उसके कॉलेज अपने पिता के साथ पहुंचा. वहां उसने अपने पिता के साथ मिलकर लड़की के साथ मारपीट की. आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×