
कानपुर। बीपीएस न्यूज – बुधवार की सुबह कल्याणपुर जीटी रोड स्थित कानपुर विश्वविधालय मेट्रो स्टेशन के नीचे नगर निगम के एक डंपर पर चलते-चलते अचानक आग लग गयी। आग को देखकर डंपर चालक घबरा गया और चालक तथा परिचालक ने किसी तरह डंपर से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर मौके पर दो दमकल गाडियां पहुंच गयी और लगभग डंढ घंटे में आग पर काबू पाया।
कानपुर विश्वविधालय मेट्रो स्टेशन के नीचे नगर निगम के एक डम्फर में अचानक आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डंपर पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर से आ रहा था और वाहन के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसे चालक समझ नही सका। चालक और परिचालक डंपर से ही मुआयना करने लगे लेकिन आग अचानक भडक गयी और डंपर धूं-धूं कर जलने लगा, जिसके बाद चालक और परिचालक दोनो ही मौके से भाग निकले। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की दो गडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण इंजन मे शॉट शर्किट का होना माना जा रहा है। थाना कल्याणपुर प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि उन्हे लोगों द्वारा डंपर में आग लगने की सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने यातायात रूकवाया ताकि कोई राहगीर आग की चपेट में न आये या किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो, वहीं दमकल विभाग को जानकारी गयी। अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नही है। नगर निगम अधिकारियों को भी घटना की जानकारी देदी गयी है। आग लगने के सम्बंध में चालक तथा परि चालक से जानकारी ली जायेगी।