नूंह हिंसा : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध दंगाइयों को पकड़ा

हरियाणा के नूंह में पिछले हफ्ते हुई सांप्रदायिक झड़पों में शामिल दो संदिग्ध दंगाइयों को पुलिस ने मामूली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ बुधवार देर रात नूंह जिले के तावड़ू इलाके में साखो गांव की पहाड़ी के पास हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे और उनमें से एक के पैर में गोली लगने से वे गिर गए। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है और ऐसी खबरें हैं कि कुछ लोग अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि अपराध अन्वेषण एजेंसी (सीआईए) के तावड़ू प्रभारी, निरीक्षक संदीप मोर को बीती रात सूचना मिली कि दो संदिग्ध आरोपी राजस्थान से तावड़ू होते हूए नूंह आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने सिलखो पहाड़ी के पास छापेमारी की तो आरोपियों ने बाइक से भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जिससे दोनों गिर गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान ग्वारका गांव निवासी मुनफेद और सैकुल के रूप में हुई। पैर में गोली लगने से घायल मुनफेद को इलाज के लिए नलहर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तावड़ू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुकेश कुमार ने कहा, “दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनमें से एक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। आगे की जांच चल रही है।” पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से चार से पांच गोलियां दागी गईं। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×