पहले हुई छेड़खानी फिर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, कटे दो पैर-एक हाथ; अब लड़ रही जिंदगी की जंग

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सीबीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा को एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है और उनके आदेश पर लापरवाही के लिए सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार कम्बोज, हल्का प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नितेश कुमार शर्मा और एक कांस्टेबल (आरक्षी) आकाशदीप को निलंबित कर दिया गया.

बाप-बेटा गिरफ्तार

एसएसपी ने राधेश्याम को सीबीगंज का नया इंस्पेक्टर तैनात किया है. थाना सीबीगंज के नए इंस्पेक्टर राधेश्याम ने काम संभालने के बाद बताया कि घटना के मुख्य आरोपी विजय मौर्य और उसके पिता कृष्णा पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को इस वारदात की शिकार हुई छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उसकी कई हड्डियां भी टूट गईं. अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने घायल छात्रा को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तुरंत देने और  इलाज में कोताही न बरतने के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर (12वीं) की 16 वर्षीय छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मंगलवार को चंदपुर से कोचिंग पढ़कर आ रही थी तो शाम करीब साढ़े चार बजे गांव का ही विजय मौर्य उसे एक ईंट भट्ठे के पास रोककर छेड़छाड़ करने लगा और उसकी बेटी का पीछा करने लगा.

पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी जान बचाने के लिए खड़ौआ की तरफ गई तभी विजय मौर्य ने ट्रेन के आगे उसे धक्का देकर मारने की कोशिश की, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए. पुलिस के मुताबिक इस घटना का एक अन्य युवक गवाह है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात में उसका ऑपरेशन किया गया. इसके पहले छात्रा के पिता ने बताया था कि एक युवक और उसके साथी उसकी बेटी को शाम को ट्यूशन पढ़ने जाने पर परेशान करते थे और उन्होंने आरोपी के परिवार से भी इसकी शिकायत की थी.

कई धाराओं में मामला दर्ज

सिटी एसपी राहुल भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी विजय मौर्य के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास) 342 (किसी को जबरन रोकना), 504 (शांतिभंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 354-घ (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से पीछा करना), 326 (खतरनाक साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) और पॉक्सो अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा है और सरकार उसके इलाज का खर्च उठाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी चंद्रभान ने बताया कि शुरुआती नजर में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए सीबीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कम्बोज, एक उप निरीक्षक और बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

छात्रा की हालत गंभीर

अस्पताल के संचालक डॉ. ओ.पी. भास्कर ने बताया कि छात्रा के दोनों पैर घुटने से नीचे कट गए हैं. उसका बायां हाथ भी कटा है. छात्रा की हालत चिंताजनक है. छात्रा के पिता का आरोप है कि छेड़छाड़ की घटना के बारे में पहले पुलिस से भी शिकायत की थी पर सीबीगंज थाना पुलिस ने गांव में जाकर जांच पड़ताल भी नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×