
बाराबंकी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा, अपना दल सहित सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियां अपनी चुनावी बिसात बिछाने लगीं हैं। सभी दल संगठन को मजबूत बनाने और जनता में बढ़त बनाने के लिए फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं। इन सबके बीच सपा भी अपनी तैयारियों में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने 45 जिला प्रभारियों की एक सूची जारी की है। जिसमें जनपद बाराबंकी के कंपनीबाग निवासी पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा की पुत्री महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रेया वर्मा को बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद का प्रभारी बनाया गया है। श्रेया ने संगठन द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने पर पूरी निष्ठा से निर्वाहन करने की बात कही। श्रेया को पांच जिलों का प्रभारी बनाए जाने पर कानपुर की किला मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने साथियों के साथ श्रेया को बुके भेंटकर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।