
दिलीप कुमार मिश्रा
कानपुर। बीपीएस न्यूज – सीबीएसई पैटर्न पर इंग्लिश मीडियम शिक्षा के सबसे आगे तात्याटोपे नगर स्थित स्काई टच एकेडमी मे आज विजय बच्चो को पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र पाकर बच्चो के साथ उनके अभिभावको मे भी खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया।
उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि स्कूल मे आने से संस्कार मिलते है। स्कूल मे आने से मनोबल बढ़ता है। जीवन चक्र असली स्वरूप मे आता है।
बच्चो को मोबाइल फोन से दूर करने के लिए पहले अभिभावको को अपने ऊपर अंकुश लगाना होगा।
नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चो के साथ साथ अभिभावक भी खुश नजर आ रहे थे। मंच का संचालन आकांक्षा ने किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह परम हंस द्विवेदी ने भेट किया।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से अवधेश कटियार, ज्योति,रिचा, रोमी आदि लोगो ने शिरकत किया।