
कार्यालय संवाददाता
कानपुर। बीपीएस न्यूज कार्यालय में बैठक के दौरान संपादक बी.पी. साहू ने सुरेश साहू को प्रबंध संपादक व संजय को संवाददाता बनाए जाने की घोषणा की। जिसका सभी साथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इतना सुनते ही सह संपादक अरुण कुमार अस्थाना ने प्रबंध संपादक व संवाददाता को माला पहनकर शुभकामनाएं दी।

इसके बाद संपादक बी.पी. साहू ने दोनों पदाधिकारी को आई कार्ड गले में पहना कर मनोनीत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। सुरेश साहू व संजय ने भी समाज में पीड़ित लोगों की मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि हम समाज हित के लिए कार्य करेंगे। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे। जिससे संस्थान की छवि धूमिल हो। साथ ही मेहनत कर संस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे।

इसके बाद सभी साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस मनोनीत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.पी. साहू संपादक, अरुण कुमार अस्थाना, सह संपादक, सुरेश साहू प्रबंध संपादक, संजय संवाददाता, विनय कुमार शिक्षा संवाददाता, नवीन गुप्ता विज्ञापन प्रतिनिधि आदि पत्रकार मौजूद रहे।
