
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके में एक महिला के मर्डर के आरोप में उसकी नाबालिग बेटी और उसके ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि नाबालिग बेटी के रिलेशनशिप के बारे में महिला को पता चल गया था. उसने बेटी के बॉयफ्रेंड संग उसकी प्राइवेट फोटोज देख ली थीं. इसके बाद महिला ने कहा था कि वो बेटी के बॉयफ्रेंड को जेल पहुंचाकर ही रहेगी. फिर बेटी, उसके बॉयफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के दोस्त ने मिलकर महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
पुलिस के मुताबिक, कारोबारी उदित की बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती है. करीब 6 महीने पहले उसकी प्रखर नामक लड़के से उससे दोस्ती हुई थी. इसके बाद प्रखर उसके घर भी आया था. पुलिस ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही अंजलि बजाज ने अपनी बेटी के मोबाइल में प्रखर के साथ उसकी तस्वीरें देख ली थीं और उनको प्रखर के साथ अपनी बेटी के संबंध होने की जानकारी पता चल गई थी.