
बिहार के मधेपुरा से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मधेपुरा जिला के मुरलीगंज दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में बुधवार देर रात अष्टायाम के दौरान भगवान शिव बने शख्स को उसके गले में लटके सांप ने डस लिया. मौके पर ही युवक ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 30 साल थी. घटना के बाद से उसका परिवार सदमे में है.
इसके बाद आयोजक समेत भजन कीर्तन मंडली के लोग शव को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर फरार हो गए. जब डॉक्टर लालबहादुर ने देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है तो पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटकर आयोजक और कीर्तन भजन मंडली के लोगों की तलाश कर रही है. वहीं शव की पहचान कुमार खंड थाना क्षेत्र के खुर्दा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है.
इस मामले को लेकर डॉक्टर लाल बहादुर ने बताया कि मेरे यहां युवक को भर्ती करवाया गया था. हमने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में जब युवक ने दम तोड़ दिया तो मंडली वाले शव को यहां छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.