
कानपुर नगर, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कृषि नियार्म नीति 2019 के अंतर्गत कानपुर मण्डलय स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम सदस्य सचिव द्वारा कृषि विपणन एवं कृषि अवदेश व्यापार विभाग उ0प्र0 द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यो का विशलेषण किया गया।
बैठक में मण्डल स्तर पर कृषि उत्पादों के निर्यात हेतु कृषि फसलों एवं उत्पादों का चयन, उनके विदेशी मानकों के अनुसार किये जाने के सम्बन्ध में प्रकाश अमित कुमार महानिदेशक डीजीएफटी द्वारा किया गया। वहीं मण्डलायुक्त द्वारा कृषि निर्यात प्रबन्ध में डिग्री व डिप्लोमा कार्से के लिए चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविधालय कानपुर के विषय विशेषज्ञों के साथ समन्वय कर कोर्स की विषय वस्तु प्राप्त करने के निर्देष दिय गये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त एनबी सविता, अपर निदेशक प्शुपालन डा0 अनिल दत्तात्रेय पाण्डेय, संयुक्त कृषि निदेशक डा0 अशोक तिवारी, प्रभारी मण्डलीय दुग्धशाला अधिकारी संतोष कुमार, प्रधानाचार्य खाध्य ढवं प्रसंस्करण कानपुर मण्डल पवन कुमार, जिला विकास प्रबन्धक नाबाई राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।