मरने से बचाइए हम लोग की दुकानें खुलवा दीजिए

राजू यादव वरिष्ठ संवाददाता

कानपुर। हमराज कंपलेक्स मार्केट के अग्निकांड के बाद जो व्यापारियों की हालत है उसको लेकर व्यापारी बहुत परेशान है हमराज के बगल में एक मार्केट अरजन कंपलेक्स अग्निकांड से बच गई है इसके सारे व्यापारियों मैं आज मार्केट के बाहर योगी जी के फोटो लेकर यह पुकार लगाई कि *योगी जी अब सुनो पुकार बचा लो हम व्यापारियों का व्यापार* यह कहते हुए मार्केट खोलने की निवेदन किया चुकी है रेडीमेड मार्केट है इसमें ईद का समय चल रहा है और सालक का उससे संबंधित कपड़ों का स्टॉक रखा हुआ है मार्केट खोलने से व्यापारी उस माल को बेच सकेगा वह माल अन्य सीजन में बेचने लायक नहीं होता है उससे व्यापार का बहुत नुकसान हो रहा है और लगभग 300 परिवार रोड पर आने के कगार पर हैं मार्केट खुलने से जो अन्य मार्केट जल गई है उनके व्यापारी भी इसी में समाहित हो जाएंगे और व्यापार चल निकलेगा बहुत सारे परिवार सड़क पर आकर मरने से बच जाएंगे कुछ व्यापारी तो यह कह चुके हैं कि अगर मार्केट नहीं खुली तो हम लोग के लिए आत्मदाह के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा मार्केट के व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग के सतत प्रयासों से ही यह मार्केट बच गई है अब हम लोग को भी कृपा मरने से बचाइए हम लोग की दुकानें खुलवा दीजिए जैसे अगल बगल की मार्केट उसे टच होती हुई दुकान खोल दी गई है अतः अरजन मार्केट में आग  नही लगी है वह खोल दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×