मलाइका अरोड़ा जैसी पतली कमर चाहिए? तो पीएं ये मसालेदार पानी रोजाना

मलाइका अरोड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जोकि अपनी फिटनेस के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसलिए मलाइका फैंस भी इनके वेट लॉस सीक्रेट्स को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हालही में मलाइका ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर एक ऐसी पिक्चर शेयर की जिसमें वो मसालों से बने पानी को पीते हुए दिखाई दे रही थीं. इस पानी को रोजाना खाली पेट पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है जिससे आपका वजन तेजी से घटने लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए मलाइका अरोड़ा का वेट लॉस वॉटर बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस वेट लॉस वॉटर के सेवन से आप खुद को मलाइका अरोड़ा जैसे फिट रख पाएंगे, तो चलिए जानते हैं मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर कैसे बनाएं……

मेथी दाना आधा चम्मच
जीरा आधा चम्मच
अजवाइन आधा चम्मच
पानी 2 गिलासमलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें.
फिर आप इसमें मेथी दाना, जीरा और अजवाइन को डालें.
इसके बाद आप इसमें 2 गिलास पानी डालकर पूरी रात भिगोकर रख दें.
फिर आप अगली सुबह इस पानी को आधा होने तक पका लें.
अब आपका मलाइका अरोड़ा वेट लॉस वॉटर बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इस पानी को गिलास में छानकर गर्मागर्म पीएं.इस पानी के सेवन से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.
इस पानी को पीने से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में बना रहता है.
इस पानी के सेवन से आपकी हड्डियों और जोड़ों के दर्द में राहत प्रदान होती है.
इससे पेट में गैस बनने या पेट फूले जैसी समस्याओं में आराम मिलता है.
इस पानी के सेवन से आपको एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिलता है.
इस पानी को पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होने लगता है.

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×