
‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए’, ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है. मामला वाराणसी का है जहां एक मासूम की जिंदगी एक बुजुर्ग की समझदारी की वजह से बच गई. एक मासूम बिजली के खंभे में रोड पर पड़े पानी पर उतरे करंट की चपेट में आ गया था. तभी वहां से गुजर रहे बुजुर्ग ने लकड़ी के डंडे के सहारे उसे बचा लिया. इस घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह हुई बरसात से सड़कों पर जलभराव था. हबीबपुरा इलाके में भी रोड के किनारे पानी भरा था. तभी मोहल्ले का एक बच्चा पानी में खेल रहा था. उसके घर के पास लगे बिजली के पोल में करंट उतर गया. उसे करंट का झटका लगा और वो वहीं पानी में गिरकर चिल्लाने लगा और छटपटाने लगा.
वाराणसी में पानी में करंट से तड़पते मासूम की जान दो बुजुर्गों की सूझबूझ से बच गई. बच्चा करंट की चपेट में आकर सड़क पर भरे पानी में गिरकर तड़प रहा था. इस साहस को सलाम. pic.twitter.com/jzOc706ZIK
— Friendzone_se_hara (@FriendzoneSe) September 27, 2023
बुजुर्ग की तारीफ कर रहे लोग