शिक्षकों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कानपुर, माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाली शिक्षक पद पर पदोन्नति कैशलेस चिकित्सीय सुविधा, अवकाश नगदीकरण वेतन विसंगतियों का निराकरण चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पूर्णकालिक नियुक्तियां तृतीय श्रेणी में पदोन्नति में सी०सी०सी० की अनिवार्यता समाप्त करने, शिक्षणेत्तर कर्मियों का एकल स्थानान्तरण आनलाइन करने वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मियों की सेवा नियमावली बनाये जाने, 01 अप्रैल या बाद नियुक्त शिक्षकों कर्मियों की बन्द बीमा पालिसी चालू कराने मृतक आश्रितों की नियुक्ति समय व योग्यतानुसार करने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रबन्ध समिति में भागीदारी सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कानपुर में धरना प्रदर्शन कर हुंकार भरी और मा मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर को सौपा। साथ ही चयनबोर्ड नियमावली में शिक्षकों की सेवासुरक्षा हेतु बनी धारा 21 व अन्य धाराओं का हटाने पर विरोध व्यक्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद जोशी ने कहा संगठन जनपद मण्डल व प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन व संघर्ष कर सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांगे पूरी कराकर ही संगठन दम लेगा।  संगठन ने जनपद स्तर की समस्याओं का ज्ञापन देकर ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने की भी मांग की। धरने में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभात मिश्रा जिला मंत्री उदय राज देवर्षि दुबे रतिकांत पालए बी एल गुलबिया, जयशंकर, पंकज पाण्डेय शाकिर खान धर्मेन्द्र पाठक शशि शेखर बाजपेई, सुरेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार फिरोज खान संदीप तिवारी विनोद द्विवेदी मनोज त्रिपाठी नन्दन धूरिया शैलेन्द्र मिश्रा शमसेर विजय मिश्र अल्पना पाण्डेय नितिन सुनील मौर्य सतीश कुमार संजय यादव शरद तिवारी निखिल तिवारी प्रखर शुक्ल, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×