
कानपुर, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के रोहित अरोड़ा ने मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार सम्बोधित ज्ञापन के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय- चुन्नीगंज, कानपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 15 सूत्री मांगों को लेकर किया जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रितेश सचान एवं अम्बुज बाजपेई (जिला प्रभारी) ने की तथा धरना का संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार वर्मा ने किया वर्मा ने शिक्षणेत्तर कर्मियों के पदाधिकारी प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी सहमति एवं मा० डा० दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार ) के साथ हुई वार्ता में मगाई गयी आख्या के आलोक में योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एल०टी० ग्रेड में शिक्षक पद पर पदोन्नति की जाए धरने में उमेश चन्द्र ने संगठन के मांग पत्र में अंकित भागों को पूर्ण कराने के समर्थन में व्यक्तव्य दिया संगठन के संघर्ष समिति संयोजक मुरलीधर त्रिपाठी ने जनपद की समस्याओं एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जारी व्यापक स्तर पर हो रहे भष्ट्राचार की रोकथाम करने हेतु मार्गदर्शन किया तथा तहसील घाटमपुर प्रभारी / उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने शिक्षणेत्तर कर्मियों की सेवानिवृत्त के लगभग 4 माह भी देयकों के भुगतान ना होने की समस्या बताई तथा तहसील बिल्हौर ने प्रभारी कमलेश कुमार द्वारा शिक्षणेतर कर्मियों की पदोन्नति बिना सुविधा शुल्क के लेकर ना करने की भत्सना की तथा उच्च वक्ताओं द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया संगठन ने मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार से सम्बोधित जनपद- जिला विद्यालय निरीक्षक (डा० फतेह बहादुर सिंधे को सौपा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा मा मुख्यमंत्री सम्बोधित जनपद प्रेषित कर जनपदीय समस्याओं का निस्तारण यथाशीघ्र कराने हेतु आश्वसत किया गया उक्त धरने में रितेश सचान, पंकज कुमार वर्मा, अम्बुज बाजपेई, उमेश चन्द्र, बाबू लाल कुशवाहा, अनन्त स्वरुप, अजय सिंह यादव, सुरेश यादव, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे!