
दिलीप कुमार मिश्रा
कानपुर। बीपीएस न्यूज – श्री बाला जी भक्त परिवार समिति के तत्वावधान मे श्री बाला जी महोत्सव का 7 वा महोत्सव गीतांजलि गेस्ट हाउस, सिविल लाइन मे आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जितेंद्र दास और ईच्छा गिरी जी महराज ने शिरकत किया। भजन व भंडारे का भी आयोजन किया गया।
महंत अनुभव पाण्डेय ने बताया कि श्री बाला जी महराज का 7 वा महोत्सव मे शहर के सम्मानित भजन समाट अपने अपने भजनो से लोगो को आकर्षित किया। जब तक हमारा जीवन है तब तक हर वर्ष यह कार्यक्रम होता रहेगा। कानपुर के भजन समाट देवाशु शुक्ला, सुनील स्नेही, रूचि किरण, कृष्णा चौहान आदि लोगो ने अपने भजनो से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन गायक देवाशु शुक्ला के भजन कोई प्यार से मेरे बाला जी को सजा दे, गजब हो जायेगा सुनकर भक्त झूमते नजर आये।
इस कार्यक्रम मे पुलिस रूप से अनुभव पाण्डेय, ललित, नीरज, आकाश, प्रवेश, देवा, अरुण कुमार अस्थाना, राघव आदि लोग मौजूद रहे।