
कानपुर। बी पी एस न्यूज – उत्तर भारत मे भीषण ठंड से आमजनमानस का जीना दूभर हो गया। उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना ने आदेश पर पूरे महराजपुर विधान सभा मे अलाव जलाने व चाय वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज भारतीय जनता पार्टी की हरजिंदर नगर, टीम ने वार्ड अघ्यक्ष सोनू बाबा के नेतृत्व मे आज चकेरी चौकी चौराहे मे अलाव जलाकर व चाय वितरण किया ।

इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि वार्ड-28 चाय के साथ गरीबो के लिए अलाव जलाकर उनको राहत देने का भी प्रयास किया जा रहा है। नन्दू शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना के आदेश अनुसार आज चकेरी पुलिस चौकी चौराहे पर चाय वितरण व अलाव जलाकर गरीबो को राहत देने का संकल्प लिया। हमारी टीम लगातार 10 दिन तक वार्ड 28 के विभिन्न मुहल्ले मे कैप लगवा कर चाय वितरित करने का संकल्प लिया।
चाय वितरण समारोह मे प्रमुख रूप से राकेश तिवारी, सुमित बघावन, पार्षद मोहनी शुक्ला, नन्दू शुक्ला, दिनेश शास्त्री,अनिल गुप्ता,अमित दुआ,अकित वर्मा, रवींद्र राय,अक्कू यादव,आयुष पाल,अशोक मेम्बर ,जीतू विश्वकर्मा,संजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।