सोते समय लड़के की हाफ पैंट में अचानक घुसा काला नाग, फिर हो गया ‘भयानक कांड’!

बिहार के आरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक 15 साल के किशोर के अंग में जहरीले सांप (Snake) ने काट लिया. जब किशोर घर के आंगन में सो रहा था. तब एक जहरीला सांप कहीं से आ गया और उसकी हाफ पैंट में घुस गया. इसके सांप ने बच्चे के अंग पर काट लिया और हड़कंप मच गया. सांप के काटने के बाद बच्चा दर्द से कराहने लगा और तभी वहां उसके परिजन पहुंच गए. फिर लड़के को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से पूरा परिवार गमगीन है. आइए जानते हैं कि ये पूरी घटना कैसी हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला कोईलवर थाने इलाके के श्रीपालपुर गांव का बताया जा रहा है. परिजनों को जैसे ही पता चला कि बच्चे को सांप ने काट लिया तो हो-हल्ला मच गया. सभी घर वाले उजाला लेकर सांप को घर के कोने-कोने में ढूंढने लगे. काफी मशक्कत के बाद बच्चे के परिजनों ने सांप को ढूंढ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला.

बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद परिजन बच्चे को किसी शख्स के पास ले गए थे, जिसने उनसे जड़ीबूटी पिलाई थी. इसके बावजूद भी जब बच्चे की हालत नहीं सुधरी तो वे उसे आरा के जिला अस्पताल ले गए. वहां उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इसके बाद बच्चे को पटना के अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन बच्चे को पटना ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मृत बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा रात का खाने खाने के बाद आंगन में सोया हुआ था. उसने हाफ पैंट पहनी हुई थी. तभी पता नहीं कहां से एक जहरीला सांप वहां पहुंच गया और उसकी हाफ पैंट में घुसकर उसे काट लिया. बच्चे को पटना ले जा ही रहे थे लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×