
सन्तोष पांडेय,
कृषक हित में काम कर रही हिल इंडिया लिमिटेड ने हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर आज राष्ट्र के निर्माण में हिंदी की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर हिंदी को सशक्त बनाने पर चर्चा किया, कार्यक्रम का शुभारंभ जनभावना राष्ट्रीय पत्रिका के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सैनी को सम्मानित करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि हिंदी राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन हिंदी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, जिससे हिंदी को मजबूत मजबूत बनाया जा सके , मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनभावना पत्रिका के संपादक वीरेंद्र सैनी ने हिंदी के प्रचार प्रसार पर बोलते हुए कहा कि भारत के 57% लोग हिंदी को अपनाकर राष्ट्र के विकास में प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं राष्ट्र निर्माण में हिंदी का अमूल्य योगदान है भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी ने प्रभावशाली भूमिका निभाई है विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे देश को सशक्त बनाया जा सके , हिल इंडिया लिमिटेड के सहायक प्रबंधक राजभाषा अजीत कुमार ने कहा कि उनका विभाग हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए विभाग ने ‘रक्षक पत्रिका’ को हिंदी में शुरू कर संस्थान के बारे में किसानों को अवगत कराने का प्रयास किया है इस अवसर पर ‘रक्षक पत्रिका’ के नवीन अंnk का विगोचन भी किया गया कार्यक्रम में डीएनबी श्रीनिवास राजू निर्देशक वित्त, एवं शशांक चतुर्वेदी सहित संस्थान के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया सभी ने भविष्य में अपना काम हिंदी में करने का संकल्प लिया जिससे हिंदी को और मजबूत किया जा सके !