
कानपुर। कानपुर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल्याणपुर, जीटी मार्क ढाबा कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, उसके बाद राष्ट्रगान गीत सभी ने मिलकर गाया। वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे जोर सोर से लगाए गए। एक दूसरे को बधाई दी गई, मिठाई का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीता जितेंद्र बहादुर सिंह पूर्व राज्य मंत्री बाल पुष्ट आहार व अतिथि प्रोफेसर श्री प्रकाश अस्थाना डीएवी डिग्री कॉलेज बी.पी. साहू संपादक बीपीएस न्यूज और भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पुत्तन ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया साथ ही सदस्यों को मिलकर काम करने की सलाह दी और एकजुट रहने को कहा।
वहीं पूर्व राज्य मंत्री रीता सिंह ने कहा कि संगठन मेरा परिवार है और मैं परिवार की सदस्य हूं किसी को भी सहायता की जरूरत हो वह मुझे याद करें मैं उसके लिए रात दिन खड़ी हूं। प्रोफेसर श्री प्रकाश अस्थाना ने कहा कि अगर संगठन को सरकार की तरफ से भी मदद मिल जाए तो अच्छा रहेगा।