
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की कोर्ट मैरिज से माहौल गरमा गया है. दरअसल, उन दोनों की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. बात फैलते ही निकाह रुकवाने के लिए लड़की के परिवारवालों ने एसपी से गुहार लगाई है. साथ ही लव जिहाद और धर्मांतरण का आरोप भी लगाया है. जबलपुर के इस मामले में शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. आरोप है कि अयाज से शादी के बाद हिंदू लड़की नामिका का नाम उजमा फातिमा कर दिया गया है.
अयाज खान और अनामिका दुबे की कोर्ट मैरिज के मामले और शादी कार्ड वायरल होने पर हिंदू लड़की के परिवार वालों और हिंदू संगठनों का आरोप है कि अनामिका दुबे से अयाज खान ने चोरी-चुपके कोर्ट मैरिज कर ली है. अब मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज मुस्लिम रीति रिवाज से 7 जून को हिंदू लड़की अनामिका दुबे मुस्लिम धर्म परिवर्तित नाम उजमा फातिमा के साथ निकाह करने वाला है, जिसकी शादी का कार्ड अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचीं लड़की के मां अन्नपूर्णा दुबे का कहना है कि हमारी बेटी को बहला-फसलाकर मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज ले गया है. हम उसे ढूंढ रहे थे कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि मेरे और मेरे परिवार वालों के नाम के साथ शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. लड़की की मां ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमारी बेटी वापस मिले. उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों से कहना चाहती हूं कि इन सब लड़कों से दूर रहा करें.