
कानपुर। दिलीप कुमार मिश्रा श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल के तत्वावधान मे आज भाभा नगर गेट, सनिगवा कानपुर नगर मे 6 वा कलेक्शन सेन्टर का शुभारंभ युवा ह्दय समाट करन महाना ने बाबा शिव की फोटो पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि अमरनाथ मे शिव भक्त सेवा भाव से कार्य करते है। पूरे भारत वर्ष से शिव भक्त दर्शन करने जाते है। कानपुर नगर मे 10 सेन्टर बनाये गये है, जिसके माध्यम से खाद्य सामागी इकट्ठा करके बाबा अमरनाथ के दरबार मे 12 जून को भेजी जायेगी।

अमरनाथ की टीम 21 वर्ष से सेवा भाव से लगातार कार्य कर रही है,अमरनाथ के भंडारे मे कानपुर नगर की टीम प्रति वर्ष भंडारे की सामगी बढती ही जा रही है,सेवा,समर्पण और लगन से काम करने से जनमानस का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष के श्याम तिवारी ने कहा कि
पिछले 21 सालो से लगातार दाल,चावल,आटा, बिस्किट, रिफाईंड, सरसो का तेल,डालडा,चावल ,पानी की बोतले आदि भेजी जाती है।
उसे 2 ट्रैको के माध्यम से बाबा अमरनाथ के दरबार मे भेजा जाता है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल आदि ने अमरनाथ भंडारे के लिए दाल,चावल और चाय की पत्ती देकर पूरे देश मे अमन, चैन और शांति की बना रहे का आशीर्वाद मांगा है।
इस बार यह कलेक्शन 12 जून तक ही किया जायेगा। इस कलेक्शन सेन्टर मे प्रमुख रूप से अजय वर्मा, पियूष सिह, जितेंद्र वर्मा, अभिताभ पाण्डेय, संजय शुक्ला आदि सेवादार अपनी सेवा दे रहे है। मंच का संचालन आदित्य मिश्रा ने किया। इस कैम्प का आयोजन पार्षद भवानी शंकर राय व देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।