
कानपुर। ऑल इंडिया खान एसो के तत्वधान में महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती के मौके पर महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला खान महान क्रांतिकारी थे उन्होंने अपने मुल्क हिंदुस्तान की आजादी के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ी अशफाक उल्ला खान का हम सब पर बहुत बड़ा एहसान है जब भारत गुलामी की जंजीरों में कैद था तब अंग्रेजों को लोहे के चने चबवा कर अपनी मातृभूमि की रक्षा की वह काकोरी खजाना कांड में पकड़े गए जिसके बाद अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई उन्होंने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा और अपनी शहादत दे दी ऐसे महान क्रांतिकारी को हमेशा हम सबको याद रखना होगा और आने वाली नस्लों को उनके महान कार्यों के बारे में बताना होगा आजाद मुल्क हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं यह इन्हीं महान क्रांतिकारियों की कुर्बानी का नतीजा है।