
कानपुर। बी पी एस न्यूज – यश श्रीवास्तव, गुजैनी स्थित आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यलय में बड़ी धूमधाम के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आईरा इंटरनेशनल के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा मिलकर पहले झंडारोहण किया फिर राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय वन्देमातरम के नारे लगाये ।

झण्डरोहण कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं। आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन तारिक जकी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश श्रीवास्तव ने दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं तथा सदैव राष्ट्रहित में निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय शर्मा, सुरेश कुमार सविता, रमन गुप्ता, राज शर्मा, संजय सिंह, बी.पी. साहू, महेश प्रताप सिंह, यश श्रीवास्तव, अर्जुन विक्रम सोमवंशी, आर. के. पाण्डे, अजय गुप्ता, मंगल, अर्जुन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।