
कानपुर। बीपीएस न्यूज – आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी इस्मा जहीर ने पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ नगर निगम में महापौर पद पर नामांकन कराया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष उमेश यादव, निकाय चुनाव प्रभारी वंशराज दुबे, तिरंगा शाखा के अध्यक्ष आशुतोष सेंगर, जिला महासचिव के.पी. त्रिपाठी, मदनलाल भाटिया, संदीप शुक्ला, विपिन तिवारी, सोमनाथ पाल, इम्तियाज अहमद, निशा निगम, पुष्पा सिंह,एवम जयंती यादव आदि लोग साथ में रहे।
इस्मा जहीर ने नामांकन के बाद जनता को संबोधित करते हुए यह कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी का हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ और शहर की गंदगी साफ का वादा है जनता दिल्ली जैसी नगरीय व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी को जिता कर काम करने का मौका जरूर देगी।