इसरो के वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा खुलासा, समाधि लेगा ‘संस्कारों का शहर’

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने जोशीमठ को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. इसरो के अलर्ट के मुताबिक, 12 दिन में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर धंस गया है. ISRO ने सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं. 5.4 सेंटीमीटर जोशीमठ धंस गया है. जबकि अप्रैल-नवंबर 2022 के बीच जोशीमठ में 9 सेंटीमीटर का धंसाव दर्ज किया गया था.

क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिपोर्ट?

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि जोशीमठ धंस रहा है. इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर तक धंसा. 27 दिसंबर 2022 और 8 जनवरी 2023 के बीच जोशीमठ में 5.4 सेंटीमीटर भूधंसाव हुआ. जनवरी की शुरुआत में भूधंसाव में तेजी आई है.

कब-कब धंसा जोशीमठ?

इसरो के अलर्ट के मुताबिक, नवंबर 2022 में जोशीमठ 8.9 सेंटीमीटर धंस गया. कार्टोसैट-2 S सैटेलाइट की मदद से इसरो ने तस्वीरें जारी की हैं. भू-धंसाव पर प्रारंभिक रिपोर्ट ने इसरो के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है.

बताया जा रहा है कि जोशीमठ में सबसे ज्यादा खतरा आर्मी हेलीपैड, नरसिंह मंदिर और सेंट्रल जोशीमठ में है. वहीं, जोशीमठ में बारिश-बर्फबारी, जमीन के धंसने और भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. लोग प्रकृति के इस ट्रिपल अटैक से परेशान हैं.

उत्तराखंड में बीती रात आया भूकंप

बता दें कि उत्तराखंड में बीती रात भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए. बीती रात 2:12 बजे भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही. भूकंप का केंद्र जोशीमठ से सिर्फ 250 किमी दूर था. हालांकि, वैज्ञानिक अब भी जोशीमठ में जमीन धंसने के बाद घरों-सड़कों में दिखाई देने वाली दरारों की स्टडी कर रहे हैं. पर इसरो की प्राइमरी रिपोर्ट के निष्कर्ष डराने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×