
कानपुर नगर, एनसीसी के अपर महानिदेशक मेहर जनरल विक्रम कुमार द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर का निरीक्षण कया गया। इस दौरान उन्होने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमाण्डर ब्रिगेडियर संदीप पाल सिंह रौतेला एवं अन्य अधिकारियों से भेंट की तथा एनसीससी की प्रमुख उपलब्धियों एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मेजर जनरल ने ब्रिगेडियर संदीप पाल के साथ कैम्प के संचालन के बारे में जानकारी ली तथा ट्रेनिं एरिया, फायरिंग, ड्रिल, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया। टीए द्वारा दायों रिमेेडियशन के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर व्ख्यान दिया गया। अपन महानिदेशक एनसीसी विक्रम कुमार ने कॅडेट्स से वार्तालाप की और दिशा निर्देश देकर उन्हे प्रेरित किया, साथ ही एएनओ, जीसीआई, कैडेट्स व पीआई को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मेडोलियन व अवार्ड दिये। उन्होने 3 यूपी अयर स्क्वैड्रेन एनसीसी में माहइकोलाइट एरोप्लेन, एरोमॉडलिंग, माइकोलाइट सेमुलेटर रूम का भी निरीक्षण किया व एयन उडान के द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होने होने वाली नई गतिविधियों के बारे में विचार साझा किया।