एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए शुरू हो रहा फिजिकल व मेडिकल परीक्षण

#  25 फरवरी से 4 मार्च के बीच होगा परीक्षण
#  परीक्षा में युवको के साथ युवतियां भी होगी शामिल

कानपुर नगर, भारत सरकार द्वारा युवाओ के लिए अग्निपथ योजना का आरम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जायेगा और अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए युवकों को अग्निवीर कहा जायेगा। इस योजना के अंतर्गत अग्निवीर 4 वर्षो तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है, जिन्हे 30 हजार रू0 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा साथ ही अग्निवीरों को वह सभी लाभ भी प्रदान होंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किये जाते है।
एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए आज 25 फरवरी से चार मार्च के बीच फिजिकल व मेडिकल परीक्षण कराये जायेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया एयरफोर्स मैदान कानपुर में कराई पूर्ण कराई जायेगी। बताया जाता है कि इस भर्ती में एक दिन में 300 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें युवतियां भी होगी, यदि किसी कारण से परीक्षा नही हो पाती है तो इसके लिए एक अतिरिक्त दिन आरक्षित किया गया है। इस भर्ती के सम्बन्ध में पूर्व में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में समीक्षा की गयी थी। अग्निवीर जवानों की पुरानी चयन प्र्िरया को बदल दिया गया है तथा अब भर्ती होने वाले उम्मदीवारों के लिउ पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस रखा गया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों का फिहजकल और मेडिकल टेस्ट लिया जा जायेगी। इस भर्ती में महिला व पुरूष दोनों कैडिडेट आवेदन कर पायेंगे। बदली हुई चयन प्रक्रिया में पहली बार एंट्रेस एब्जाम का अप्रैल में आयोजन किया जा सकता है। यह प्रवेश परीक्षा देश भर के 200 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×