कपड़े प्रेस करते करते आयरन पड़ गया काला? इस तरह लाएं नए जैसी चमकार

हम में से शायद ही कोई होगा जिसके घर में इलेक्ट्रिक आयरन का इस्तेमाल न होता है. इसके जरिए कपड़े आसानी से प्रेस हो जाते हैं. जब हम इसे बाजार से खरीदते हैं तो इसका तल काफी चमकीला और चिकना होता है, लेकिन लगातार यूज करने के बाद इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है और इसपर जलने या कपड़े चिपकने का दाग पड़ जाता है. इसकी वजह से आउटफिट्स प्रेस करने में दिक्कतें आने लगती है. ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इसे छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. हम इसे रगड़ते रगड़ते थक जाते हैं लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं निकल पाता. ऐसे में क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे आयरन को साफ किया जा सकता है? आइए जानते हैं.

बेंकिग सोडा में क्लीनिंग प्रोपर्टीज पाई जाती है इससे कई चीजों को साफ किया जा सकता है. आयरन को क्लीन करने के लिए आप 2 चम्मच सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को किसी चम्मच की मदद से आयरन पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद इसके गीले कपड़े से साफ कर लें. अब प्रेस को गर्म करके किसी बेकार कपड़े को प्रेस करें. इससे मनचाही सफाई हो जाएगी.

पेरासीटामोल एक ऐसी दवा है जिसकी मदद से बुखार को भगाया जाता है. अगर कोई प्रेस जलने की वजह से भद्दा नजर आने लगा है तो इसका टैब्लेट काफी काम आ सकता है. इसके लअ आप सबसे पहले आयरन को गर्म कर लें. फिर मोटे कपड़े की मदद से आयरन पर पेरासीटामोल की गोली को घिसना शुरू कर दें. फिर इसे दूसरे कपड़े से साफ कर लें. अब इस प्रॉसेस को तब तक दोहराते रहें जब तक कि निशान गायब न हो जाए.

आप कटोरी में नमक और चूना को बराबरी से मिक्स कर लें और फिर पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ने के बाद साफ कपड़े से क्लीन कर लें. इससे जिद्दी जंग हट जाएगा.

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×