
हम में से शायद ही कोई होगा जिसके घर में इलेक्ट्रिक आयरन का इस्तेमाल न होता है. इसके जरिए कपड़े आसानी से प्रेस हो जाते हैं. जब हम इसे बाजार से खरीदते हैं तो इसका तल काफी चमकीला और चिकना होता है, लेकिन लगातार यूज करने के बाद इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है और इसपर जलने या कपड़े चिपकने का दाग पड़ जाता है. इसकी वजह से आउटफिट्स प्रेस करने में दिक्कतें आने लगती है. ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इसे छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है. हम इसे रगड़ते रगड़ते थक जाते हैं लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं निकल पाता. ऐसे में क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे आयरन को साफ किया जा सकता है? आइए जानते हैं.
पेरासीटामोल एक ऐसी दवा है जिसकी मदद से बुखार को भगाया जाता है. अगर कोई प्रेस जलने की वजह से भद्दा नजर आने लगा है तो इसका टैब्लेट काफी काम आ सकता है. इसके लअ आप सबसे पहले आयरन को गर्म कर लें. फिर मोटे कपड़े की मदद से आयरन पर पेरासीटामोल की गोली को घिसना शुरू कर दें. फिर इसे दूसरे कपड़े से साफ कर लें. अब इस प्रॉसेस को तब तक दोहराते रहें जब तक कि निशान गायब न हो जाए.
आप कटोरी में नमक और चूना को बराबरी से मिक्स कर लें और फिर पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ने के बाद साफ कपड़े से क्लीन कर लें. इससे जिद्दी जंग हट जाएगा.
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.