कहीं आप भी तो नहीं शरीर के इस हिस्से के दर्द को करते हैं इग्नोर? बढ़ सकती है समस्या

आजकल की गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते लोग कई सारी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा वो लोग जो ऑफिस में घंटो लैपटॉप के सामने बैठकर लगातार काम करते हैं. ऐसे में इन लोगों सबसे ज्यादा कमर दर्द की समस्या होती है. कमर दर्द यानी लोअर बैक पेन यानी आपके कमर के निचले हिस्से में होने वाला दर्द. अगर आप भी इस दर्द से काफी समय से परेशान हैं तो इसे नजरअंदाज न करें बल्कि इससे आपको सतर्क होने की जरूरत है. क्योंकि यही कमर का दर्द कब आपके शरीर में एक गंभीर रोग पैदा कर दे, इसका पता नहीं.

आपको बता दें, सामान्य सा दिखने वाला ये कमर दर्द आपके लिए जानलेवा हो सकता है. दरअसल, घर की गृहणियां भी घर के कामों में उलझे रहने के कारण इस दर्द को नजरअंदाज कर देती हैं. अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि यह उनके गलत तरीके से उठने-बैठने या सोने के कारण होगा. हालांकि ये दर्द अपने आप ठीक भी हो जात है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि ये दर्द

1. अर्थराइटिस की समस्या 
अगर आपको कमर के निचले से हिस्से में दर्द रहता है तो इससे अर्थराइटिस हो सकता है. दरअसल, गठिया की वजह से व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी धीरे-धीरे सिकुड़ने लगती है. जिसे स्पाइनल स्टेनोसिस भी कहा जाता है. यह दर्द आपको काफी अधिक परेशान कर सकता है और कष्टदायी भी हो सकता है. कई बार इस दर्द की वजह से आप ठीक तरह से काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इस दर्द को नजरअंदाज न करें.
2. डिस्क में दिक्कत होना
हमारी डिस्क ही रीढ़ की हड्डियों के बीच शरीर का संतुलन करती है. इसमें गड़बड़ी के कारण आपको कमर में भयानक दर्द हो सकता है. आपको बता दें, जब हमारे शरीर की डिस्क के अंदर का कार्टिलेज ऊपर आने लगता है तब ऐसी स्थिति में इसके टूटने का डर रहता है. जिसकी वजह से मौजूदा तंत्रिका पर काफी दबाव पड़ता है. इसी की वजह से हमें टूटी हुई डिस्क के कारण ही पीठ दर्द की दिक्कत होती है. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह की सख्त जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×