
कानपुर। बीपीएस न्यूज – आयकर विभाग, कानपुर द्वारा भी हरित आयकर कार्यक्रम के अंतर्गत बृहत वृक्षारोपण समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विघालय, लोधवाखेड़ा, विकास खंड कल्याणपुर, कानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लगभग 80 पर्यावरण रक्षक फलदायी एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति प्रधान आयकर आयुक्त मा0 डॉ प्रीती चंद्र दास द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर नृत्य एवं नाटिका द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अथिति ने प्रेरणा संदेश में स्कूल के बच्चों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया तथा अच्छे पर्यावरण का महत्व बताया। उन्होंने हरिशंकरी, जिसमें पीपल, बरगद एवं पाकड़ तीनो का वृक्षारोपण किया। यह तीनों वृक्ष पर्यावरण की रक्षा में महत्वूर्ण होते है।

आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने पर्यावरण एवं पौधों के महत्व पर कविता पाठ किया। अपर आयकर आयुक्त श्रीमती पिंकी महावर ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन आयकर अधिकारी एस0के0 वर्मा सफलतापूर्वक किया । अंत में अपर आयकर आयुक्त, आयकर अधिकारी, स्कूल के खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, शिक्षकों के साथ अन्य अभिभावकों एवं बच्चों ने भी दर्जनों पौधों का रोपण उत्साहपूर्वक किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से प्रधान आयकर आयुक्त डॉ प्रीती चंद्र दास, अपर आयकर आयुक्त पिंकी महावर, आयकर अधिकारी एस0के0 वर्मा, संजय बहल, महेंद्र कुमार, शरद प्रकाश अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी मंशाराम, आयकर निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, सत्येंद्र कुमार सहित अनेक आयकर परिवार के अलावा स्कूल के अनिल सिंह, मो0 आफताब, नीलम, नेहा सहित बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे।