क्या आप भी सुबह उठते ही खाली पेट चाय पीना करते हैं पसंद? शरीर पर होता है ये असर

काफी सारे ऐसे लोग होते हैं, जो सुबह उठते ही सबसे पहले चाय की चुस्कियां लेना पसंद करते हैं. उन्हें लगता है कि चाय के बिना उनके दिन की शुरुआत ही नहीं हो सकती. लेकिन क्या खाली पेट और बासी मुंह के साथ चाय पीना सही रहता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि खाली पेट एकदम से चाय बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए. असल में चाय की पीएच वैल्यू 6 होती है, जिसके चलते खाली पेट उसे पीने पर आंतों में परत बनने लगती है. लिहाजा उससे पहले गुनगुना गरम पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से चाय का एसिडिक इफेक्ट कम हो जाता है और पेट को भी नुकसान नहीं होता. आज हम आपको सुबह एकदम से चाय पीने के नुकसानों के बारे में बताते हैं.

 हेल्थ एक्सपर्टों के अनुसार सुबह खाली पेट चाय पीने से गैस-एसिडिटी की दिक्कत बढ़ जाती है. अगर आप नियमित रूप से ऐसा कर रहे हैं तो आपके पेट में एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है और तबियत खराब रहने लगती है. आपके दांतों को भी सुबह खाली पेट चाय पीने से नुकसान पहुंचता है. इसके चलते दांतों की बाहरी परत खराब हो सकती है और उनमें सड़न की आशंका बढ़ जाती है.

कई लोग इस सवाल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि सुबह चाय पीने से कितनी देर पहले गुनगुना पानी पीना ठीक रहता है. एक्सपर्टों के मुताबिक सुबह चाय पीने से करीब 10-15 मिनट पहले पानी पीना ठीक माना जाता है. ऐसा करने से चाय के एसिडिक इफेक्ट शरीर पर बहुत कम पड़ते हैं.  इस बात का खास ख्याल रखें कि चाय पीने के तुरंत बाद पानी भूलकर भी नहीं पीना चाहिए वरना आपके पेट में इसका रिएक्शन हो सकता है.

अगर चाय पीने के बाद आपका पानी पीने का मन कर रहा है तो करीब आधे घंटे का समय जरूर दें. इसके बाद ही आप पानी पिएं या कोई ठंडी चीज या फल खाएं. ऐसा न करने पर दांतों में सड़न या सर्दी-जुकाम की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कई लोग इस बात को लेकर भी असमंजस में रहते हैं कि दिनभर में कितनी चाय पीनी चाहिए तो उन्हें बता देते हैं कि एक दिन में अधिकतम एक से 2 कप ही चाय पीनी चाहिए, उससे ज्यादा नहीं. ऐसा करने पर पेट को नुकसान हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×