
कानपुर नगर, देश के एयरपोर्ट, संस्थानों आदि का नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर क्रांतिकारी संगठन आप और हम, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी के नेतृत्व में कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान बीएस बेदी ने बाया कि वीर बलिदानियों के सम्मान में बीते सात वर्षो ये भारत तथा राज्य सरकार से लगातार यह मांग की जा रही है। उ0प्र0 के जेव प्रस्तावित अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट सरदार उधम सिंह के नाम, कानपुर चकेरी एयरपोर्ट श्री गणेश शंकर विधार्थी, बमरौली एयरपोर्ट चंद्रशेखर आजाद, कशीनगर महात्मा बुद्ध, अलीगढ हवाई पटटी अशफाक उल्ला खां आदि नाम पर रखने की मांग की। उन्होने कहा कि हम अपने वीर बलिदानियों के सम्मान में क्रांति ला देगे, क्योंकि आज तक हमारे बलिदानियो को सम्मान नही मिला। इसके लिए हम प्रदेश के हर जिले में आंदोलन करेगे। इस दौरान मनोज मिश्रा, रमेश सिंहवानी, दीपक कपूर, जगजीवन राम, सन्नी बालमीकि, रोन, आमिर, प्रदीप, हर्ष श्रीवास्तव, शभमीत सोनकर आदि उपस्थित रहे।