खुदरा व्यापारियों के समर्थन में सपा की ऑनलाइन मार्केटिंग के बहिष्कार की अपील

कानपुर, समाजवादी व्यापार सभा कानपुर नगर के खुदरा,फुटकर और छोटे दुकानदारों के समर्थन में ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ  पदयात्रा का कार्यक्रम कैनाल रोड,एक्सप्रेस रोड,नयागंज आदि क्षेत्रों में आयोजित किया गया।ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में घर से निकल कर दुकानदारों से ही खरीदारी करने की अपील के साथ पदयात्रा का आयोजन हुआ।लोगों से अपील करी की अपने आस पास के दुकानदारों की मदद के लिए घरों से निकल कर खरीदारी करें और संकल्प लें की इस त्यौहार ऑनलाइन ख़रीदारी नहीं करेंगे।सपा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अभिमन्यु ने बताया की नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन,मंदी व महँगाई से सबसे ज़्यादा छोटा व्यापारी व दुकानदार टूटा हुआ है। हमसब को मिलकर दुकानदार भाइयों की मदद करनी है।ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए हैं।समाजवादी व्यापार सभा की सभी कानपुर जिला इकाईयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पदयात्रा आयोजित कर व्यापारी समाज को संदेश दिया है की भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को छला है और केवल सपा सरकार में ही छोटे व्यापारी सम्मान से जी पाए हैं।कानपुर नगर अध्यक्ष सपा फजल महमूद ने बताया की पहले ही भाजपा के राज में  नोटबंदी,जीएसटी और इंस्पेक्टर राज के कारण छोटा व्यापारी त्राहि त्राहि कर रहा है।व्यापार सभा कानपुर नगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने कहा की चौपट होता खुदरा व्यापार कारण जिसका ई व्यापार का नारा देकर दुकानदार भाइयों से खरीदारी करने की अपील के साथ सरकार से छोटे व्यापारियों को संरक्षण देने की मांग की।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद और नगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने भाजपा सरकार से मांग करी की ऑनलाइन बिक्री पर खुदरा व्यापारियों को संरक्षण देने के लिए अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए,ऑनलाइन कंपनियों को पंजीकरण में मिल रही छूट बंद की जाएं और सरकार कानून के तहत सुनिश्चित करे की ऑनलाइन और खुदरा की बिक्री दरें एक हों।जफरूल हसन,महेश गुप्ता,चंकी गुप्ता,मिंटू यादव,बलवंत सिंह,सुलेखा यादव,रमेश यादव,प्रशांत जायसवाल,सुनील यादव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×