गहमरी लड़ते हैं छठ पूजा के लिए पूर्वांचल की लड़ाई

कानपुर। अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय छठ पूजा समिति अध्यक्ष संतोष गहमरी ने छठ पूजा गाइडलाइन छठ पर्व पर आकाश घाटों की सफाई वा लाइट व रोड पैच वर्क की समस्या को लेकर विजय नगर में भारी संख्या में भोजपुरी महासभा के लोग मानव श्रृंखला बनाकर कानपुर के अधिकारियों से जल्द यह सारी मांगे पूरी करें गहमरी ने अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया पर किसी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया आक्रोशित अध्यक्ष संतोष गहमरी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूर्वांचल बिहार का बहुत बड़ा पर्व होता है इस पर अधिकारी ध्यान नहीं देते गहमरी ने कहा गाइडलाइन जारी होने पर कमेटी के लोग उसी हिसाब से काम चालू कर दें। साथ ही साथ गहमरी ने कहा कि अरमापुर बड़ी नहर पर छठ पूजा घाट पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है उसे तत्काल बनवा दे जिससे छठ व्रतियों को घाटों पर जाने से कोई दिक्कत ना हो जिससे पूर्वांचल के लोगों में आक्रोश है अगर जल्द गाइड लाइन जारी नहीं हुआ तो  गहमरी कमिश्नर बंगले के बाहर भोजपुरी महासभा के लोगों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे मानव श्रृंखला बनाने वालों में प्रमुख रूप से डॉ आनंद झा प्रभात पाल छोटे लाला अमित यादव रमाकांत गुप्ता मनोज धीरू विवेक कल्लू अंकित आदि भोजपुरी महासभा के लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: हां, मैं चीन गया था... लेकिन सीक्रेट समझौता करने नहीं, डोकलाम का जिक्र कर जयशंकर का राहुल गांधी पर तीखा हमला | ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में छिड़ी तीखी बहस, सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार | TRF आतंकी संगठन घोषित हुआ, पाकिस्तान को कैसे दुनिया के सामने किया बेनकाब, लोकसभा में खड़े होकर जयशंकर ने बताया | Trump के दावे को संसद में खड़े होकर जयशंकर ने किया खारिज, कहा- 22 अप्रैल से 17 जून के बीच PM मोदी से कोई फोन कॉल नहीं हुई | राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर तंज: 'भारत शेर है, मेंढकों से नहीं लड़ता', आतंकवाद पर होगा निर्णायक वार
Advertisement ×