
कानपुर। एसएन सेन बा.वि.पी.जी.कॉलेज के सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल एवं अस्पताल से आए हुए चिकित्सक आदि सम्मिलित थेl महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आजकल के तनावपूर्ण जीवन को देखते हुए अत्यंत आवश्यक हैl विशेषकर छात्राओं को मानसिक समस्याओं के बारे में अवगत करा हम उनकी रोकथाम का मार्ग भी प्रशस्त कर सकते हैं। उर्सला अस्पताल से आए हुए चिकित्सक डॉ आरती कुशवाहा, डॉ एसके निगम एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुधांशु प्रकाश मिश्रा एवं डॉ संदीप सिंह ने छात्राओं को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि इसका स्वास्थ्य से सीधा संबंध हैl उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी समस्या आने पर छात्राएं उनके मनकक्ष विभाग- डिस्ट्रिक्ट काउंसलिंग सेंटर में आकर परामर्श ले सकती हैं l