
संवाददाता – शिव शंकर सविता
कानपुर। बेरोजगारी के इस दौर में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र अपने भविष्य को बेहतर बनाने में जी जान लगा दे रहे है। ऐसी ही बानगी शुक्रवार को काकादेव और उसके आसपास देखने को मिली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती का अभिलेख सत्यापन 19 सितंबर से लखनऊ में प्रस्तावित हैं।
चूकि भर्ती का विज्ञापन जारी जारी होने से लेकर अब तक लगभग तीन साल पूरे हो चुके है ऐसे में इस अभिलेख सत्यापन में उन अभ्यर्थियों को भी डीवी के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया है जिनका अब किसी दुसरे विभाग में चयन हो चुका है। अगर वो अभ्यर्थी भी डीवी कराते है और लेखपाल को ज्वाइन नही करते है तो इससे वो सीट रिक्त रह जाएगी। अगर पूर्व में चयनित विद्यार्थी डीवी को नही कराते है तो ऐसे में कम अंक वाले अभ्यर्थी को मौका मिल जाएगा और वो अपना जीवन बेहतर बना सकेगा।
इसी सोच को मूर्त रूप देते हुए टारगेट विथ मेधावी ग्रुप के संचालक सौरभ तिवारी ने पूरे प्रदेश में डीवी स्किप अभियान को चला रहे है और छात्रों का हौसला बुलंद कर रहे है वही कानपुर में चंद्रेश सिंह के नेतृत्व में लेखपाल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी इस अभियान में शामिल होते हुए काकादेव और आसपास कोचिंग संचालकों और छात्रों से मुलाकात कर डीवी को छोड़ने की अपील की। इसके साथ ही पोस्टर और पंपलेट चिपकाकर बाकी छात्रों से इस भर्ती प्रक्रिया के डीवी कार्यक्रम को छोड़ने का आग्रह किया।
इस अभियान में मुख्य रूप से शिव शंकर , चंद्रेश सिंह, राज सिंह, अक्की यादव, हरी गुप्ता, धीरज कुमार, आदित्य सचान, दिव्यम, निखिल, जफर हुसैन, दीक्षा बाजपेई आदि प्रतियोगी छात्र मौजूद रहे।