
कानपुर नगर, सेंट जाॅन इण्टर कालेज, नवाब गंज में सडक सुरक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सम्भागीय विभाग कानपुर नगर से सुनील दत्त एआरटीओ, मुख्य अतिथ्ाि तथा सचित इंिडंयन रेड क्रास सोसाइटी के आर के सफ्फड उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य हनी क्लोडियस ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियेां का स्वागत किया। विधालय के बच्चों तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सडक सुरक्षा से सम्बन्धित सुनील दत्त एआरटीओं द्वारा शपथ ग्रहण कराई गयी। इस अवसर पर प्रबन्धक अजीत सिंह, अंगद सिंह, एके द्विवेदी, राम प्रकाश मिश्रा व ममता तिवारी आदि उपस्थित रही।