छोटे व्यापारियों के भुगतान की समस्या को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन

#  समग्र शिक्षा अभियान तथा अन्य योजनाओं में छोटे व्यापारियों को भुगतान न मिलने का किया गया विरोध।
कनपुर नगर, समग्र शिक्षा अभियान तथा अन्य कई योजनाओ के अंतर्गत यूनिफार्म तथा अन्य सामग्री का काफी समय बीतने के बाद भी छोटे व्यापारियों को भुगतान न मिलपाने का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यायल में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गयी तथा समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी सप्लाई भी करे और फिर अपने ही पैसे को पाने के लिए भीख मांगे और चोर बने। प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2018 से समग्र शिक्षा अभियान व अन्य कई योजनाओं के अंतर्गत कानपुर नगर के मान्यता प्राप्त विधालयों में निषुल्क यूनिफार्म वितरण व अन्य कई सामग्री वितरण के उपरांत अवषेष 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का भुगतान अभी तक न होना भ्रष्टाचार और उत्पीडन की ओर इशारा करता है। उन्होने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष व्यापारियों की परेशानियों को रखा गया है कि नगर के आशसकी सहायता प्राप्त मदरसा, समाजकल्याण के तंगर्त संचालित विधालयों द्वारा शासन के निर्देशो के अनुपालन में जो निषुल्क यूनिफार्म वितरण कराया गया था उसका 50 प्रतिशत भुगतान विधालय प्रबंध समिति के खातों में स्थान्तरित किया जा चुका है और बकाया 50 प्रतिशत धनराशि का चार वर्ष बाद भी व्यापारियों को भुगतान नही की गयी है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भुगतान अभी तक न मिलने के कारण कपडे व सिलाई वाले सप्लायर आर्थिक व मानसिक कष्ट की परिस्थितियों से गुजर रहे है। प्रतिनिधी मण्डल ने अविलम्ब लंबित भुगतान करने की कार्यवाही करने का निवेदन किया तथा कहा इसके बाद भी यदि उनकी सुनवाई नही होती है तो व्यापारी सडक पर उतरने पर मजबूर होगा, इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुनली यादव, धीरेद्र यादव, जय गुप्ता, शुभ गुप्ता, प्रदीप तिवारी, इम्तियाद, साकिफ कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×