
कानपुर। बीपीएस न्यूज – सतीश चंद्र शर्मा – ठगी पीड़ित भाई-बहन डीएम को ज्ञापन देने के लिए सरसैया घाट में एकत्र हुए जो सैकड़ों की संख्या थे ACM 5 ऋषभ बर्मा ने आकर ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि मैं इसे डीएम साहब को अनुमोदित करूंगा । सैकड़ों की संख्या में आए हुए पीड़ित ग्राहक साथियों के साथ बड्स एक्ट 2019 के तहत् आवेदन फार्म जमा कराने एवं 180 कार्य दिवस में सभी पीड़ित ग्राहकों का भुगतान करवाने के संबंध में ज्ञापन दिया । राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास त्रिपाठी उर्फ विक्की एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप ने संबोधित किया एवं जानकारी दी।
कानपुर के आसपाससे आएं पीड़ित ग्राहक राम किशन, उमेश वर्मा, राम प्रसाद द्विवेदी, मदन चंद वर्मा, जय शंकर शुक्ल, मनोज अग्रवाल, राम कुमार कुशवाहा, अवध नारायण, अशोक गौतम, सतीश शर्मा, दुर्गा प्रसाद हितकारी, शिवनाथ साहू, राम दास साहू, द्रोपदी पाल, नीलू चौरसिया, मोहिनी वर्मा, रामश्री, रानी, अनीता सिंह, निर्मला शैल, सोनी अन्य वरिष्ठ पीएसीएल के सीनियर्स माताएं और बहनें आकर ज्ञापन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
23 March 2023 को दिल्ली चलने का संकल्प लिया और कहा जब तक भुगतान नहीं तब तक मतदान नहीं के नारे के साथ सब ने एक स्वर में साथ देने का वादा किया। जब तक भुगतान नहीं, तब तक मतदान नहीं।
मदनलाल आजाद जिंदाबाद l
ठगी पीड़ित परिवार जिंदाबादl