
प्यार अंधा होता है. ये तो हम सभी ने सुना है. वह जात-धर्म कुछ नहीं देखता. कम उम्र की लड़की की अधेड़ से शादी की खबरें भी पढ़ी होंगी. बहू और ससुर की शादी जैसी घटना भी सामने आ चुकी है. लेकिन इस कहानी में तो लड़की ने बॉयफ्रेंड को ऐसा धोखा दिया, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. लड़का उस लड़की के साथ आगे की जिंदगी के सपने सजा रहा था लेकिन लड़की के दिल में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी.
दरअसल इस कहानी में लड़की अपने बॉयफ्रेंड के पिता पर ही फिदा हो गई और फिर दोनों फरार हो गए. जब लड़की के घरवालों ने केस दर्ज कराया तो पुलिस एक्शन में आई और करीब एक साल बाद दोनों को खोज निकाला. यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है.
पुलिस ने बताया, मार्च 2022 में लड़की अचानक लापता हो गई. उसके घरवालों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस पहुंची कमलेश के बेटे के पास और उससे पूछताछ की. मालूम चला कि लड़की उसके पिता के साथ फरार हो गई. पुलिस ने तलाशी शुरू की तो खुलासा हुआ कि कमलेश और लड़की साथ में दिल्ली में रह रहे हैं. वह राजधानी में एक फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने पता लगाया और दिल्ली पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया. दिलचस्प बात ये है कि लड़की कमलेश के ही साथ रहना चाहती है.